फर्जी पावर अटॉर्नी बनाकर ज़मीन बेचने का प्रयास, थाना राजपुर में तीन के खिलाफ मुक़दमा दर्ज

38

आरोपी आशुतोष निवासी सहस्त्रधारा रोड कुल्हान, अजय सोलंकी निवासी सोंधोवाली कंडोली, दीपक पाण्डे निवासी शांति विहार के खिलाफ मुक़दमा

देहरादून। राजधानी देहरादून में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक व्यक्ति की ज़मीन की फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी बनाकर उसकी ज़मीन बेचने का प्रयास किया गया है। भिलाई दुर्ग इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक की देहरादून स्थित जमीन कुछ लोगों ने फर्जी पावर ऑफ अटार्नी के जरिए बेचने की कोशिश की। पावर ऑफ अटार्नी पर किसी अन्य शख्स की फोटो लगाई गई है। शिकायत पर राजपुर पुलिस ने तीन आरोपितों को नामजद करते हुए जांच शुरू कर दी है।

मामले में राधिका रॉयल अपार्टमेंट चन्द्रलोक नगर जुनवानी भिलाई के रहने वाले आसित साहा ने पुलिस को आशुतोष निवासी कुत्हान आरटीओ कार्यालय के पास, दीपक पाण्डे निवासी शाति विहार, गोविन्दगढ़ और अजय सोलंकी निवासी सौधोवाली कडोली सहस्त्रधारा रोड के खिलाफ शिकायत दी है। बताया कि उन्होंने देहरादून में 1988 में डांडा धोरन में जमीन खरीदी थी। चूंकि वह अपनी नौकरी के सिलसिले में भिलाई दुर्ग में रहते है, जिस कारण रिटायरमेंट के बाद इस जमीन पर मकान का निर्माण करना चाहते है।

कुछ दिनों से उनके मोबाइल पर देहरादून के कुछ नंबरों से उनके प्लाट को बेचने के संबंध में फोन आने लगे। उन्हें जानकारी मिली कि पावर ऑफ अटार्नी किसी आशुतोष नाम के व्यक्ति के नाम में है। जिसमें गवाह दीपक पाण्डे और अजय सोलंकी है। जबकि उन्होंने कभी भी कोई भी पावर ऑफ अटार्नी कभी भी निष्पादित नहीं की। जब उन्होंने क्रय करने वाले व्यक्तियों से पावर ऑफ अटार्नी मांगी तब यह जानकर हैरानी हई कि किसी फर्जी शख्स ने उनके फोटो एवं आधार कार्ड की जगह किसी अन्य व्यक्ति की फोटो एवं आधार कार्ड लगाकर फर्जी पावर ऑफ अटार्नी बनाई है। जिसे बकायदा देहरादून रजिस्ट्रार कार्यालय में निष्पादित किया गया है। जिस से उनके प्लाट को बेचने के लिए उनके साथ धोखाधड़ी की जा रही है। पुलिस ने तीनों आरोपितों को नामजद करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।