देहरादून। राजधानी देहरादून में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वहीं विवाहिता के परिजनों ने सुसरालियों पर अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार साईं बाबा मन्दिर राजपुर रोड के पास रहने वाली 30 वर्षीय शिखा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शिखा के ससुराल वालों का कहना है कि उसने फांसी लगाकर जान दी है। वही शिखा की मम्मी गीता का आरोप है कि मेरी पुत्री की हत्या की गई है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और शिकायत के आधार पर शिखा के पति राकेश को हिरासत में ले लिया है। असल तस्वीर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगी।