देहरादून। राजधानी देहरादून के प्रेम नगर थाना क्षेत्र में एक वृद्ध महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक़ यह बुजुर्ग महिला दशहरा ग्राउंड स्थित अपने मकान में अकेली रहती थी जबकि उसकी दो बेटियां देहरादून से बाहर उत्तर प्रदेश गाजियाबाद में रहती है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है प्रेम नगर पुलिस द्वारा बुजुर्ग मृतक महिला के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

हत्या की सूचना मिलने के बाद आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं साथ ही फॉरेंसिक एवं डॉग स्क्वायड टीम को भी मौके पर भेजा गया है। महिला का नाम 74 वर्षीय मंजीत कौर बताया जा रहा है एवं प्रथम दृष्टया घर की स्थिति देखकर ऐसा नहीं लगता की लूटपाट की गई हो।