असम राइफल्‍स में टेक्निकल और ट्रेड्समेन के 1230 पदों पर भर्ती, 25 अक्तूबर तक करें आवेदन

0
257

नई दिल्ली। टेक्निकल और ट्रेड्समैन की भर्तियों के लिए असम राइफल्‍स देश के सभी 36 राज्‍यों और केंद्र शासित राज्‍यों में भर्ती रैली आयोजित करने जा रहा है. इन भर्ती रैलियों में कुल 1230 टेक्निकल और ट्रेड्समैन का चयन किया जाएगा. सुरक्षा बल ने सभी राज्‍यों के लिए भर्ती की संख्‍या निर्धारित की है. सर्वाधिक भर्ती क्रमश: नागालैंड, उत्‍तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश से की जानी हैं. इन भर्तियों के लिए 11 सितंबर से शुरू हुई ऑन लाइन आवेदन की आखिरी तारीख 25 अक्‍टूबर 2021 है. फिलहाल, 1 दिसंबर 2021 से भर्ती रैली शुरू करने की बात कही गई हैं।

आवेदन के लिए उम्र सीमा
आवेदक की उम्र 1 अगस्‍त 2021 को 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए. यानी, उम्‍मीदवारों का जन्‍म 1 अगस्‍त 1998 से पहले और 1 अगस्‍त 2003 के बाद नहीं होना चाहिए. इसके अलावा, सरकार के द्वारा निर्धारित उम्र में छूट के नियमों को भी लागू किया गया है।

इन पदों के लिए होनी है भर्ती
ब्रिज और रोड ट्रेड, क्लर्क, निजी सहायक, विद्युत फिटर सिग्नल, लाइनमैन फील्ड, इंजीनियर उपकरण मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन मैकेनिक वाहन, इंस्ट्रूमेंट रिपेयरर / मैकेनिक, वाहन मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर, सर्वेक्षक, फार्मासिस्ट, एक्स-रे सहायक, पशु चिकित्सा सहायक, महिला सफाई, नाई, कुक, मसालची और पुरुष सफाई कर्मी।

आवेदकों की शैक्ष‍णिक योग्‍यता
तकनीकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाल ट्रेड्स के लिए आईआईटी के सर्टिफिकेट के साथ 10 वीं कक्षा या समानांतर परीक्षा में आवेदक को उत्‍तीर्ण होना चाहिए. सामान्‍य ट्रेड्स के लिए योग्‍यता दसवीं पास यानी मैट्रिकुलेशन रखी गई है.

भर्ती प्रकिया
भर्ती प्रकिया पांच चरणों में पूरी होगी. पहले चरण में फिजिकल स्‍टैंडर्ड टेस्‍ट, दूसरे चरण में फिजिकल एफिसिएंसी टेस्‍ट, तीसरे चरण में लिखित परीक्षा, चौथे चरण में ट्रेड टेस्‍ट और पांचवें चरण में स्किल टेस्‍ट होगा।

कैसे करें आवेदन
असम राइफल्‍स की आधिकारिक वेबसाइट www.assamrifles.gov.inhttp://www.assamrifles.gov.in में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की प्रकिया 11 सितंबर से शुरू हो चुकी है, जो 25 अक्‍टूबर तक चलेगी।

देखें पूरी डिटेल राज्य का नाम :पदों की संख्या
अंडमान निकोबर : 01
आंध्र प्रदेश : 64
अरुणाचल प्रदेश : 41
असम : 47
बिहार : 91
चंडीगढ़ : 01
छत्तीसगढ़ : 33
दादर और हवेली: 01
दिल्ली : 08
दमन और दीव : 02
गोवा : 02
गुजरात : 48
हरियाणा : 12
हिमाचल प्रदेश : 04
जम्मू & कश्मीर : 21
झारखंड : 51
कर्नाटक : 42
केरल : 34
लक्षद्वीप : 02
मध्य प्रदेश : 42
महाराष्ट्र : 61
मणिपुर : 74
मेघालय : 07
मिजोरम : 75
नागालैंड : 105
उड़ीसा : 42
पुडुचेरी : 03
पंजाब : 17
राजस्थान : 35
सिक्किम : 02
तमिलनाडु : 54
तेलंगाना : 48
त्रिपुरा : 07
उत्तर प्रदेश : 98
उत्तराखंड : 05
पश्चिम बंगाल : 50
कुल :1230

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here