इंडियन नेवी ट्रेड्समैन स्किल्ड के 15 सौ से अधिक पदों पर भर्ती के लिए एक मार्च तक करें आवेदन

200

नई दिल्ली। बेरोजगार युवाओं के लिए इंडियन नेवी ने रोजगार का एक अवसर मुहैया कराया है। नेवी ने ट्रेड्समैन स्किल्ड के पदों पर भर्ती के लिए एक विज्ञापन जारी किया है जिसमें 1531 पदों के लिए भर्ती निकाली है। उम्मीदवारों को अंग्रेजी के साथ 10 वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही संबंधित ट्रेड में अप्रेंटिस ट्रेनिंग पूरी करके या सेना नौसेना और वायु सेना की उपयुक्त तकनीकी शाखा में 2 साल की नियमित सेवा के साथ मैकेनिक क्या समकक्ष के रूप में सेवा करने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

इसमें अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 23 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार छूट दी जाएगी। आवेदन करने की आखिरी तारीख एक मार्च है। जो उम्मीदवार इसमें अप्लाई करना चाहते हैं वह नेवी की ऑफिशल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।