जेल में चल रही रामलीला के दौरान दो कैदी हुए थे फरार
घटना में जिला कारागार हरिद्वार की लापरवाही आई सामने
देहरादून। जिला कारागार हरिद्वार में निरूद्ध सिद्धदोष बंदी पकज पुत्र मगन लाल एवं विचाराधीन बदी रामकुमार पुत्र रक्षाराम जेल में चल रही रामलीला का लाभ उठाकर सांयकाल को कारागार से फरार हो गए थे।
घटना में सम्बन्धित के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया है तथा इस घटना के लिए 06 कार्मिकों
- प्यारे लाल आर्य, प्रभारी अधीक्षक/कारापाल, 2. श्री कुवंर पाल सिंह, उप कारापाल सर्किल जेलर / चक्राधिकारी,
- प्रेमशंकर यादव, दिन हेड वार्डर,
- विजय पाल सिंह, हेड वार्डर-प्रभारी गिर्दा हेड,
- श्री ओमपाल सिंह, बंदीरक्षक-प्रभारी निर्माण स्थल,
- नीलेश कुमार, हेड वार्डर-प्रभारी गेट कीपर को उनके द्वारा ड्यूटी के प्रति बरती गयी लापरवाही एवं उदासीनता के निमित्त प्रथम दृष्टया उत्तरदायी पाते हुए तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।
घटना की विस्तृत जांच हेतु उप महानिरीक्षक कारागार को निर्देशित किया गया है। विस्तृत जांच में पाये गये तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
देहरादून। हरिद्वार जिला कारागार से दो कैदियों के भागने से हड़कंप मच गया। कैदी पंकज निवासी रुड़की और राजकुमार निवासी गोंडा उत्तर प्रदेश दोनों जेल से फरार हो गए। पंकज हत्या के मामले में आजीवन कारावास काट रहा था जबकि राजकुमार विचाराधीन कैदी है ।पुलिस दोनों की तलाश कर रही है बताया जा रहा है की रामलीला जेल में चल रही थी साथ ही कुछ निर्माण भी कराया जा रहा था जिसको लेकर एक सीढी लगी थी जहां से दोनों कैदी फरार हो गए। फिलहाल जेल प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं वहीं पुलिस दोनों कैदियों की तलाश कर रही है।