एक जनवरी से 11 अंकों का हो जायेगा आपका मोबाईल नम्बर!

343

नई दिल्ली। एक जनवरी 2022 से आपको किसी को कॉल करने के दौरान उसके मोबाइल नंबर के आगे जीरो लगाना होगा क्योंकि डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम ने मोबाइल नंबर के अंकों में बदलाव करने को लेकर मंजूरी दी गई है. इस नए नियम को एक जनवरी, 2021 से लागू किया जायेगा।

नए नियम के मुताबिक अब किसी भी लैंडलाइन से सेलफोन पर कॉल करने से पहले जीरो डायल करना अनिवार्य होगा. इससे अब डॉलर नंबर 10 की जगह 11 अंकों का हो जायेगा।

आपको बता दें कि अभी तक बिना फिक्स्ड लाइन से बिना जीरो लगाए कॉल किया जा सकता है.लेकिन इस नियम के लागू होने के बाद जीरो लगाना अनिवार्य होगा. इसके अलावा टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने आवंटित मोबाइल नंबर की सीरीज की डिटेल देने का भी निर्देश दिया है।

मोबाइल नंबर के डायलिंग पैटर्न में बदलाव करने को लेकर टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने 29 मई, 2020 को एक प्रस्ताव दिया था जिसे डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम ने मंजूरी दी है।

TRAI के अनुसार डायलिंग पैटर्न में बदलाव करने पर 2,544 मिलियन एडिशनल मोबाइल नंबर की उपलब्धता बढ़ जाएगी जिसे टेलीकॉम जिसे भविष्य में इस्तेमाल किया जा सकता है।

www.astitvatimes.com