युवा जनता सेवा समिति गरीब किसान छात्रों के हितों के लिए करेगी काम
खेडा अफगान। युवा जनता सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिश सिद्दीकी के आह्वान पर आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यीय एवं उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष शाहजेब खान, नकुड़ विधानसभा अध्यक्ष सरफराज खान ने समिति की एक मीटिंग का आयोजन किया।
मीटिंग को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शावेज़ खान ने कहा कि समिति गरीब और मजलुमों के लिए कपड़ा और खाना बांटने का काम शुरू करने जा रही है।
उन्होंने सभी ग्राम वासियो से गुजारिश की है कि अपने आस पास गरीब मज़दूर की मदद करें। यदि कहीं कोई परेशानी आती है तो उसकी जानकारी युवा जनता सेवा समिति को देने की मेहरबानी करें।
नकुड विधानसभा अध्यक्ष सरफराज़ खान ने कहा कि हमारी पूरी टीम हर तरह से गरीब, मजदूर वर्ग एवं किसान तथा छात्रों की हित की लड़ाई लड़ने का काम करेगी।
इस अरसर पर नकुड़ विधानसभा अध्यक्ष सरफराज खान, खेडा अफगान अध्यक्ष अजब सिंह, शहजाद खान, गौरव उपाध्याय, आकाश चौधरी बहादरपुर, महताब मलिक, मुस्तकीम शाह, विनय चौधरी, सुफियान खान, शमीम अहमद, मुद्दसिर राणा, इसरार अन्सारी, अनस अल्वी, अमरीश कुमार, भूरा, अब्दुल रहमान, फहीम मुकर्रम अन्सारी, शोएब खान आदि मौजूद रहे।
उन्होंने समिति से जुड़ने के लिए वाट्सअप किये 6397438007-7017289172
www.astitvatimes.com