शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने जानकारी मिलते ही पूरे मामले की जांच के आदेश जारी किये
देहरादून। पौड़ी जिले के एक स्कूल में छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने के मामले में प्रदेश के शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने जांच के आदेश दे दिए हैं। मामला जहरीखाल विकासखंड के एक गांव का है। जहां जूनियर हाई स्कूल में कार्यरत एक शिक्षक ने दो छात्राओं के साथ अश्लील हरकत और बदसलूकी की।
छात्राओं द्वारा मामले की शिकायत करने पर स्कूल की प्रिंसिपल सुमन काला ने खंड शिक्षा अधिकारी के साथ ही उच्च अधिकारियों को पूरे मामले से अवगत करवाया।
परन्तु शर्मनाक हरकत करने वाले शिक्षक के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने के बजाये उसको बचाने की कोशिश की जाने लगी। वहीं के एक स्थानीय जनप्रतनिधि ने मध्यस्त्ता करते हुए शिक्षक से पीड़ित छात्राओं के अभिवावकों को 15 हज़ार रूपए दिलाकर पूरे मामले को रफा दफा कर दिया।
मामले की सूचना शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम को मिली, तो उन्होंने पूरे मामले की जांच के आदेश देते हुए इसकी ज़िम्मेदारी माध्यमिक शिक्षा निदेशक आर के कुंवर, अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल महावीर सिंह को सौपी है। सुंदरम ने जांच के बाद दोषियों पर सख्त करवाई की बात कही है।