गोविन्द सिंह मेहता के हरफ़नमौला खेल से सी.सी.डी. ने 6 विकेट से जीता मैच

205

अस्तित्व टाइम्स

देहरादून। श्री गुरु राम राय कॉलेज बिंदाल में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिकेट क्लब आफ देहरादून ने दून लायंस स्पोर्टिंग क्लब को 6 विकेट से हरा दिया।
सी.सी.डी. के सचिव डा० जितेन्द्र सचान ने बताया की टास जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने उतरी सी.सी.डी. के गेंदबाज़ो ने सुबह की नमी का फ़ायदा उठाते हुए दून लायंस स्पोर्टिंग क्लब की पूरी टीम को 16 ओवर से पहले 87 रन पर ढेर कर दिया।

दून लायंस के 9 बल्लेबाज़ दहाई का आँकड़ा भी नही छू पाए ।
सी.सी.डी. की ओर से कप्तान एमएस रावत ने 4 रन देकर 4 विकेट लिए और गोविन्द सिंह मेहता ने 3 विकेट लिए। सी.सी.डी. ने 11.3 ओवरों में 88 रनो का लक्ष 4 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया।

गोविन्द सिंह मेहता ने 5 चौको और 2 छक्कों की मदद से 24 गेंदो में 36 रन बनाए। इस अवसर पर सी०सी०डी० की कोषाध्यक्ष श्रीमती रुचि सचान ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।