चंडीगढ़-दिल्ली : 3 हजार रुपए की एयर टिकट 35 हजार तक में बिकी

331

किसान आंदोलन की वजह से चंडीगढ़-दिल्ली हाईवे बंद रहा। इस वजह से चंडीगढ़ से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट्स के टिकट 1000 फीसदी से भी महंगे हो गए।

एयर विस्तारा ने 3 हजार वाली टिकट 35 हजार में बेची।।

एयर इंडिया ने कहा है कि किसानों के विरोध की वजह से जिन यात्रियों की गुरूवार को फ्लाइट छूट गई, वे इसे रीशेड्यूल करा सकेंगे।

यात्रियों को यह सुविधा ‘नो शो वेवर’ के तहत मिलेगी।