जीरो टोलरेंस की सकार में बेहद खराब गुणवत्ता के साथ बन रही है सड़कें : रमेश

391

देहरादून। कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं टर्नर रोड वार्ड से पार्षद रमेश कुमार मंगू ने क्षेत्र में विधायक निधि से पीडब्ल्यूडी द्वारा कराए जा रहे सड़क निर्माण पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि जीरो टॉलरेंस की सरकार का दम भरने वाली सरकार में जमकर हो रहे भ्रष्टाचार के कारण बेहद घटिया निर्माण कार्य हो रहे हैं।

मंगू ने कहा कि एक ओर जहां भाजपा सरकार जीरो टॉलरेंस का दंभ भरती नही थकती वही दूसरी ओर फिर से घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग कर विभाग के द्वारा आनन फानन में चुनाव की नजदीकियों को देखते हुए सड़कें बना रही है जो सड़कें 12 घंटे में ही उखड़ने लग गई है।

मंगू ने कहा कि ताजा मामला सी-20 टर्नर रोड/सुभाषनगर का है, जहाँ PWD द्वारा विधायक निधि से घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग कर सड़कें बनाई जो अभी से उखडने लगी है। मंगू ने कहा कि कोई भी दुपहिया वाहन चालक सड़क पर फैली बजरी के कारण गाड़ी फिसलने के कारण चोटिल हो सकता है एवं जानमाल की हानि हो सकती है। मंगू ने कहा कि एक बार फिर से ये चुनावी सड़कें भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है, और अब लीपापोती की कोशिशें जारी है।