दत्तात्रेय होसबोले बने आरएसएस के सर कार्यवाह

0
419

बेंगलुरु में चल रही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की हाई लेवल बैठक में कई पदाधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है।

????????????????????????????????????

संघ से भाजपा में गये राम माधव संघ में वापस लौटे, अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य बनाये गये..

कृष्ण गोपाल ,मनमोहन वैद्य ,मुकुंद सह सरकार्यवाह बने रहेंगे..

दत्तात्रेय होसबोले के सर कार्यवाह/महासचिव बनने के बाद मामला दिलचस्प हो गया है- अब दत्ता जी तय करेंगे कि कृष्णा गोपाल जी, मनमोहन जी,मुकुंद जी क्या दायित्व संभालेंगे..

सुरेश सोनी और दत्तात्रेय जी की जगह अरुण कुमार और राम दत्त जी शीर्ष 6 में शामिल, सह-सरकार्यवाह का पदभार सम्भालेंगे..

बीजेपी-आरएसएस कोआर्डिनेशन देखने के बारे में अभी घोषणा नहीं हुई,दत्ता जी कुछ दिनों बाद तय करेंगे..

उत्तरप्रदेश में क्षेत्र प्रचारक अनिल जी अपने पद पर यथावत बने रहेंगे, श्रीराम जी कानपुर प्रान्त प्रचारक अपने पद पर बने रहेंगे..

रामनवमी जी क्षेत्र प्रचारक बिहार का दायित्व संभालेंगे..

रामलाल – अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख होंगे..

सुनील आंबेकर- अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख होंगे..

आलोक कुमार- अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख होंगे..

महेंद्र कुमार- क्षेत्र प्रचारक यूपी- UK !!

जुलाई में एक और बैठक होगी जिसमें अन्य पदाधिकारियों के दायित्व तय होंगे..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here