दिल्ली में थम नहीं रहा है कोरोना का कहर, एक दिन में सर्वाधिक 131 लोगों की मौत

298

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार (18 नवंबर) को दिल्ली में कोविड-19 की वजह से रिकार्ड 131 लोगों की मौत हुई है। यह अभी तक एक दिन में कोरोना वायरस से मरने वालों की सबसे अधिक संख्या है।

दिल्ली में 24 घंटे में 7,486 कोरोना के मामले आए हैं। जिसके बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल मामले पांच लाख हो गए हैं, वहीं मरने वालों की संख्या 7, 934 हो गई हैं।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक एक दिन में 62,232 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसमें से 7,486 कोरोना मामले सामने आए।

दिल्ली में कोविड-19 से संक्रमित होने का दर 12.03 प्रतिशत है। दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीज 42,458 हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं 5,03,084 लोग दिल्ली में कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं 11 नवंबर को दिल्ली में एक दिन में 8,593 केस सामने आए थे, जो अभी तक एक दिन में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले हैं।