देहरादून में यू.के.एस.टी.ए. ताइक्वांडो/ फिटनेस एवं योगा क्लब का उद्घाटन

246

देहरादून। राजधानी देहरादून में बाल दिवस के अवसर पर उत्तराखंड स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में 1-इंदर रोड देहरादून में यू.के.एस.टी.ए. ताइक्वांडो/ फिटनेस एवं योगा क्लब का उद्घाटन एसोसिएशन के चेयरमैन वरिष्ठ समाजसेवी डॉ फारुख द्वारा किया गया। कार्यक्रम में देहरादून शहर के कई ताइक्वांडो क्लब के खिलाडियों ने भाग लिया। जिन्होंने ताइक्वांडो कला का प्रदर्शन कर लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान हाल ही में संपन्न हुई जिला स्तरीय कलर बेल्ट प्रमोशन परीक्षा में उत्तीर्ण हुए खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी डॉ एस फारूक ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर यू.के.एस.पी.ए. के महासचिव जावेद खान, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुश्री हिना हबीब, कोच मोहम्मद उमर, मोहम्मद इमरान सिद्दीकी, शीतल नेगी, राघव चौधरी सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद रहे।

बेल्ट प्रमोशन प्रमाण पत्र पाने वाले खिलाड़ियों के नाम

वाइट से येलो बेल्ट
कानल शुक्ला
प्रभावे पंवार
आराध्या प्रकाश
वंश सयाल
इशिका पटवाल
आद्विक सिंह
संध्या सिंह
बिहान
लक्ष्य रावत
तमन्ना असवाल
गरिमा थपलियाल

येलो से ग्रीन बेल्ट
उदय जोशी

ग्रीन से ग्रीन वन बेल्ट
अमन रावत
शिवांशी शर्मा
अंशुमान जुयाल
नमन जुयाल

ग्रीन वन से ब्लू बेल्ट
प्रियांशु बिष्ट