न्यूजीलैंड कप्तान विलियम्सन दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे, टीम की कप्तानी करेंगे टॉम लाथम करेंगे

311

अस्तित्व टाइम्स

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। वे अपने पहले बच्चे के जन्म पर पैटरनिटी लीव पर रहेंगे। उनकी जगह पर टीम की कप्तानी टॉम लाथम करेंगे। वहीं विलियम्सन की जगह पर युवा बल्लेबाज विल यंग तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे।

विलियम्सन ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 251 रन बनाए थे। इस टेस्ट मैच को न्यूजीलैंड ने दौरे पर आई वेस्टइंडीज टीम को एक पारी और 134 रन से हराया था। इससे पहले तीन टी-20 मैच की सीरीज में भी वेस्टइंडीज को 2-0 से हराया था। अंतिम टी-20 मैच बारिश के कारण नहीं हो पाया था।

वहीं दूसरे टेस्ट मैच में चोट की वजह से पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल सके विकेटकीपर बी.जे वाटलिंग की वापसी हो सकती है।

टीम के कोच गैरी स्टेड ने गुरुवार को कहा, “यह फैसला हमने उनके और साराह के हित को देखते हुए लिया है। विलियम्सन पहले इंसान नहीं हैं जो बच्चे के जन्म के कारण टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे। हमारी शुभकामनाएं साराह और विलियम्सन के साथ हैं। हम इस बात को सुनिश्चित करना चाहते हैं कि मां और बच्चे का अच्छे से ख्याल रखा जाए।”