देहरादून। राजधानी देहरादून के पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र के गांधीग्राम में एक युवक अल्लाह रख्खा को कुछ लोगों ने चाकुओं से गोदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजन तुरंत ही अल्लाह रख्खा को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में रोष फैल गया और उन्होंने ने अस्पताल में जमकर हंगामा शुरू कर दिया।
मृतक के परिजनों का आरोप है कि पटेल नगर चौकी इंचार्ज इस मामले में लगातार आरोपी पक्ष का फेवर कर रहे थे जिससे उनका हौसला इतना बढ़ गया कि बेखौफ युवकों ने अल्लाह रख्खा की हत्या कर दी। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेंद्र रावत दून अस्पताल पहुंचे और परिजनों को आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर शांत किया। परिजनों के अनुसार अल्ला रख्खा से लाल सिंह और संदीप पाल की पिछले कुछ समय से रंजिश चल रही थी। आज फिर किसी बात को लेकर इनमें बहस हुई जिसके बाद आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक पर चाकू से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।