बच्चों को प्रोत्साहित करने से देश बढ़ेगा आगे : वैभव वालिया

325

सुभाष चंद्र बोस बालिका छात्रावास में स्वर्गीय इंदिरा गांधी के जन्मदिवस पर NSUI द्वारा आयोजित की गई बाल कला प्रतियोगिता में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को किया पुरस्कृत

देहरादून। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव वैभव वालिया ने कहा कि बच्चों का बौद्धिक व मानसिक विकास उनको प्रोत्साहित करने तथा हौसला बढ़ाने से होता है I उन्होंने कहा बच्चे ही आने वाले कल का भविष्य है और उन्हीं में विभिन्न प्रतिभाएं छिपी हुई है, जिनको हमें समझना होगा। वैभव वालिया शुक्रवार को स्थानीय राजपुर रोड स्थित सुभाष चंद्र बोस बालिका छात्रावास में आयोजित स्कूली बच्चों की कला प्रतियोगिता मैं विजेता बच्चों को पुरस्कृत करते हुए अपने विचार व्यक्त कर रहे थेI

उन्होंने कहा कि भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी के जन्मदिवस पर आयोजित की गई बच्चों की कला प्रतियोगिता वास्तव में सराहनीय है। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के विषय पर जिस तरह से बच्चों ने आर्ट के पन्नों पर अपने नन्हे हाथों से कला को उकेरा है वह वास्तव में बच्चों में छिपी हुई प्रतिभाओं को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि हमें अपने होनहार बच्चों को सदैव ही विभिन्न क्षेत्रों में प्रोत्साहित करना चाहिए , क्योंकि आज के यह मासूम बच्चे ही देश के लिए उज्जवल भविष्य की पटकथा लिखेंगे और अपने भारत देश का नाम रोशन करेंगे।

एनएसयूआई द्वारा आयोजित छात्र नेता प्रकाश नेगी के नेतृत्व में आयोजित की गई इस 1 घंटे की स्कूली प्रतियोगिता में प्रतियोगिता के पश्चात अपनी अपनी कलाओं में बेहतर प्रतिभाओं को दर्शाने वाले 3 बच्चों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव वैभव वालिया ने पुरस्कृत किया। वालिया ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाली कक्षा 8 की छात्रा कुमारी सपना, दूसरा स्थान हासिल करने वाली कुमारी स्तुति को पुरस्कृत किया I जबकि तीसरे स्थान पर रही कक्षा 8 की बालिका राधिका को पुरस्कार प्रदान किया गयाI इसके अलावा तीन अन्य बालिकाओं को भी सांत्वना स्वरूप पुरस्कार मुख्य अतिथि वैभव वालिया ने दिया , जिनमें साक्षी राणा प्राची तथा अनुषिका शामिल है।

आयोजित कार्यक्रम में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वैभव वालिया को छात्रावास के प्रधानाचार्य व आयोजक मंडल की ओर से शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर छात्रावास के प्रधानाचार्य हुकुम सिंह उनियाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सुभाष चंद्र बोस बालिका छात्रावास मैं सिर्फ 5 बच्चों की पढ़ाई से शुरुआत की गई थी और आज इस छात्रावास में सैंकडों बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं उन्होंने कहा कि इस बालिका छात्रावास में सिर्फ उन्हीं के बच्चों को प्रवेश दिया जाता है जिनके अभिभावकों में सिर्फ एक ही अभिभावक हैं अथवा जो विधवा महिला है उन्होंने यह भी कहा कि यह बालिका छात्रावास किसी सरकारी मदद से नहीं चलता बल्कि हमारी खुद की मेहनत व फंड जुटाने से संचालित हो रहा है।

कार्यक्रम में एनएसयूआई के छात्र नेता प्रकाश नेगी, राहुल जग्गी, जतिन, कविता, शीशपाल राणा, प्रदीप बिजलवान, भूपेंद्र सिंह, वैभव,काजल सहगल, वैशाली, सुनीता , शेफाली, हेमा, रेखा, गौरव चौधरी आदि मौजूद रहेI