बद्रीनाथ हाइवे पर निर्माणाधीन पुल का पुश्ता गिरने से मलबे में दबे 9 लोग

192

देहरादून। बद्रीनाथ हाइवे पर नरकोटा के निकट ऑल्वेदर परियोजना के तहत बनाया जा रहा पुल का एक हिस्सा अचानक ढह गया।जब यह हादसा हुआ तो पुल पर नो से दस लोग काम कर रहे थे ।सभी लोग मलवे में दब गये।आपदा,पुलिस और प्राशासन की टीमें राहत बचाव कार्य मे जुटी है। मलवे में दबे पाँच लोगो का रेस्क्यू किया जा चुका है अभी भी मलवे में चार से पाँच लोगो के दबे होने की आशांका जताई जा रही है। बता दे कि आरसीसी कम्पनी द्वारा ऑल्वेदर रोड परियोजना के तहत पुल का निर्माण किया जा रहा है।