बसपा ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी सूची,डोईवाला धीर सिंह बिष्ट,मसूरी से अशोक पंवार बने प्रत्याशी

0
286

देहरादून। उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने अपने 37 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। बसपा इससे पहले अपनी पहली सूची में हरिद्वार जनपद से 7 उम्मीदवारों को मैदान में उतार चुकी है। बसपा राज्य की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है। परंतु लगता नहीं है कि वह सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार पाएगी।

गौरतलब है कि एक समय उत्तराखंड में एससी एसटी पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक समुदाय समाज बसपा का मजबूत वोटर माना जाता था। लेकिन उत्तराखंड में पार्टी के जिम्मेदारों ने अपनी कार्यशैली से लोगों को बसपा से दूर कर दिया। 15 बरस पहले देहरादून में बसपा के जो पदाधिकारी नजर आते थे आज भी वही लोग बसपा का झंडा थामे हुए हैं।

वर्ष 2007, 2012 एवं 2017 के विधानसभा चुनाव में सर्व समाज के विभिन्न लोगों ने बसपा में शामिल होकर चुनाव लड़ा परंतु बसपा पदाधिकारियों द्वारा किये गये दोहण के चलते चुनाव निपटते ही सब के सब बसपा से दूर होते चले गये। बसपा को इस हाल में पहुंचाने में देहरादून निवासी पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी का बड़ा हाथ माना जाता है। जिन्होंने अपने अलावा देहरादून में कभी भी लीडरशिप नहीं पनपने दी जिसका नतीजा यह हुआ कि पार्टी के कैडर के लोग भी आज बहुजन समाज पार्टी से दूरी बना चुके हैं। उक्त नेता जी को पार्टी विरोधी गतिविधियों में एक बार तो बसपा से बाहर का रास्ता भी दिखाया जा चुका है।

बहुजन समाज पार्टी पिछले विधानसभा चुनाव में देहरादून की किसी भी सीट पर 5000 से अधिक वोट हासिल नहीं कर पाई है। जबकि जिले की हर विधानसभा सीट पर पार्टी का कैडर माने जाने वाला दलित समाज ही हजारों की संख्या में निवास करता है।

अनुसूचित जाति, जनजाति समुदाय पिछडा वर्ग और अल्पसंख्यक बसपा का मजबूत वोट बैंक रहा है। इसी मजबूत वोट बैंक के चलते राज्य गठन के बाद हुए पहले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस भाजपा के बाद बसपा 8 सीटें जीत कर प्रदेश में तीसरी ताकत के रूप में उभर कर सामने आई थी।

बसपा के घोषित प्रत्याशियों की सूची

पार्टी ने गंगोत्री से बुद्धिलाल,
बदरीनाथ से मुकेश कोशवाल,
थराली से गितेश कोशियाल,
कर्णप्रयाग से भरत लाल शाह,
केदारनाथ से प्रवीण प्रधान,
रुद्रप्रयाग से दीपक आनंद,
चकराता से भीष्म दत्त वर्मा,
विकासनगर से अशोक सिंह,
सहसपुर से योगराज,
मसूरी से अशोक पंवार
और डोईवाला से धीर सिंह बिष्ट को मैदान में उतारा है।

इसके अलावा
ऋषिकेश से बृजमोहन राजभर,
ज्वालापुर से शीशपाल सिंह,
भगवानपुर से सुबोध राकेश,
झबरेड़ा से आदित्य ब्रजवाल,
पिरान कलियर से सुरेंद्र सैनी,
मंगलौर से सरवत करीम अंसारी,
खानपुर से रविंद्र पनियाला,
लक्सर से मो. शहजाद,
हरिद्वार ग्रामीण से दर्शन लाल शर्मा,
यमकेश्वर से जोगेंद्र भारती,
पौड़ी से राकेश गौडशाली,
श्रीनगर से उमेर अंसारी,
चौबट्टाखाल से अर्जुन लाल,
गंगोलीहाट से दिनेश कुमार,
द्वाराहाट से अरंद बल्लभ सती,

सोमेश्वर से जगदीश को प्रत्याशी बनाया गया है।

वहीं, चम्पावत से राकेश वर्मा,
भीमताल से भुवन आर्य,
रामनगर से हेम भट्ट,
हल्द्वानी से जितेंद्र कुमार,
कालाढूंगी से सुंदर आर्य,
जसपुर से अजय अग्रवाल,
काशीपुर से गगन कांबोज,
गदरपुर से जसवंत चौहान,
सितारगंज से रविंद्र सिंह और जागेश्वर से नारायण राम को प्रत्याशी बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here