अस्तित्व टाइम्स
देहरादून। नगर निगम देहरादून के वार्ड नंबर 04 राजपुर से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रही महिमा पुंडीर को हर तरफ हर समाज का समर्थन मिल रहा है। लोग महिमा पुंडीर व उनके जेठ पूर्व प्रधान समीर पुंडीर के मिलनसार व कुशल व्यवहार को भी आंक रहे है।
निर्दलीय प्रत्याशी महिमा पुंडीर ने पनाश वैली में आयोजित चुनावी बैठक में कहा कि वह बेटी बनकर क्षेत्र की जनता की सेवा करेंगी। उन्होंने कहा कि वह सामाजिक सरोकारों वाली रीति-नीतियों में पलकर बड़ी हुई हैं तथा क्षेत्र की संस्कृति को भलीभांति समझती हैं, यह पूरा क्षेत्र मेरा परिवार है। उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र का समाज शिक्षित और सभ्य समाज है तथा सोच समझ कर ही अपना मतदान करता है। कहा कि मुझे पूरी आशा है कि इस बार चुनाव में सर्व समाज हवाई जहाज के चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाकर मुझे अपना आशीर्वाद देगा।