भाजपा का स्थापना दिवस आज, प्रधानमंत्री करेंगे कार्यकर्ताओं को संबोधित

0
327

देहरादून। बीजेपी आज अपना स्थापना दिवस मना रही है। 6 से 12 अप्रैल तक कई आयोजन होंगे। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी देशभर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का संदेश भी देश भर के कार्यालयों को सुनाया जायेगा। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बीजेपी के स्थापना के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को सुबह 10:30 बजे संबोधित करेंगे।

बता दें कि बीजेपी ने बूथ लेवल तक पार्टी का स्थापना दिवस मनाने की तैयारियां की हैं, ताकि पीएम मोदी का संबोधन बूथ स्तर के कार्यकर्ता सुन सकें। स्थापना दिवस के मौके पर बीजेपी कार्यकर्ता घर-घर जाकर पार्टी की नीतियों और सरकार के कार्यो को गिनाएंगे।

राजधानी देहरादून में भी बलबीर रोड स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में भी भाजपा का स्थापना दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है जिसमें मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक सहित पार्टी के कई मंत्री, वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण भाग ले रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here