भारत ने किया स्मार्ट ऐंटी-एयरफील्ड हथियार का सफल परीक्षण

262

100 किमी की दूरी से बना सकता है दुश्मनों को निशाना

भारत की रक्षा उपलब्धियों में एक और नई सफलता जुड़ गई है. स्वदेशी हॉक-आई कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए रक्षा PSU हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड ने ओडिशा के तट से हॉक-आई विमान से एक स्मार्ट एंटी एयरफील्ड वेपन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया. स्वदेशी स्टैंड-ऑफ हथियार को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन रिसर्च सेंटर इमरत द्वारा विकसित किया गया है।

यह एक भारतीय हॉक-एमके 132 से निकाला गया पहला स्मार्ट हथियार है. इस परीक्षण को आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम की ओर बढ़ते कदम बताया जा रहा है. इस हथियार का सफल प्रेक्षण सेवानिवृत विंग कमांडर पी अवस्थी एवं विंग कमांडर एम पटेल ने एयरक्राफ्ट के माध्यम से किया. डीआरडीओ के अनुसार हथियार 125 किग्रा की कैटेगरी में शामिल है।