मोदी सरकार ने 13 नए सचिव किए नियुक्त, 5 को किया पदोन्नत

258

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने शनिवार को बड़ा फैसला लेते हुए 13 नए सचिवों को नियुक्ति की है। पर्सनल पब्लिक ग्रिवेंसेज और पेंशंस भर्ती एंड पेंशन्स भर्ती मंत्रालय की ओर से जारी के आदेश में इस बात का खुलासा हुआ. आदेश शनिवार को ही जारी किया गया है और इसके अनुसार नए सचिवों की नियुक्ति के साथ ही पांच IAS अफसरों को पदोन्नत कर स्पेशल सेक्रेट्री लेवल में भी लाया गया है।

जानकारी के अनुसार पदोन्नति को लेकर केंद्र सरकार काफी समय से विचार कर रही थी और इसी क्रम में पदोन्नत होने वाले अधिकारियों की सूची भी तैयार की जा रही थी. इस सूची पर अंतिम निर्णय कल ले लिया गया था और आज इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई।