राजधानी देहरादून में पानी के तेज बहाव में बहने से 8 वर्षीय बच्ची की मौत

272

देहरादून। आज दिन में हुई तेज बारिश के चलते सौंधोवाली आमवाला में दो बच्चे बरसाती नाले के तेज पानी के बहाव में बह गए जिनमें एक बालिका की मौत हो गई।

सूचना पर थानाध्यक्ष रायपुर पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे व एसडीआरएफ फायर ब्रिगेड को सूचित किया मौके पर श्रीमती कविता पत्नी सुनील पासवान मिली जिसने बताया कि मेरे बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे बगल में बरसाती नाले में भारी बारिश के कारण पानी का बहाव बढ़ने के कारण मेरी दो पुत्रियां कुमारी खुशी उम्र 8 वर्ष व कुमारी रचना उम्र 6 वर्ष पानी के तेज बहाव में बह गई है पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया गया एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची उक्त घटना के संबंध में उच्च अधिकारी गणों को दूरभाष से अवगत कराया गया सूचना पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय/ क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी महोदय मौके पर पहुंचे उच्चअधिकारी गणों के निर्देशन पर एसडीआरएफ व थाना पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाया गया सर्च अभियान के दौरान पानी के तेज बहाव में बहे दो नाबालिग बच्चियां कुमारी खुशी उम्र 8 वर्ष पुत्री सुनील पासवान अचेत अवस्था में मिली जिसको तुरंत पुलिस द्वारा उपचार हेतु हीलिंग टच अस्पताल लाया गया अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा उक्त बालिका को मृत बताया गया जिसका मौके पर पंचायत नामा भरकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।