राजधानी में ज्वैलर्स शॉप में लूट का प्रयास, लोगों ने बदमाश की धुनाई कर पुलिस को सौंपा

348

राजधानी में ज्वैलर्स शॉप में लूट का प्रयास, लोगों ने बदमाश को पकड जमकर की धुनाई

देहरादून। रायपुर थाना क्षेत्र के नेहरूग्राम इलाके में एक ज्वैलर्स की दुकान में आंखों में मिर्ची झोंककर लूटने का प्रयास किया गया है।

मौके पर मौजूद लोगों ने लूट करने के प्रयास कर रहे युवक को पकड़ लिया

पुलिस मौके पर पहुंचकर कर रही है तफ्तीश, सहारनपुर के बेहट इलाके का बताया जा रहा है बदमाश

एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर भेजा गया है। और घटना की डिटेल जानकारी ली जा रही है।