रेलवे अंडरपास में डूबी SUV, छत पर चढ़कर मालिक ने बचाई जान, देखें वीडियो

341

बागपत जिले में रमाला थाना क्षेत्र के जीवाना रेलवे अंडर पास में एसयूवी डूबने का मामला समाने आया है। यहां एक एसयूवी सवार अपनी कार को रेलवे अंडरपास से निकाल रहा था. लेकिन अंडर पास में पानी ज्यादा होने के कारण एसयूवी बीचों-बीच पानी में फंस गई और बंद हो गई। जिसके बाद किसी तरह से चालक ने एसयूवी से बाहर निकल कर जान बचाई।

एसयूवी पानी मे फंसने के बाद वह कार के ऊपर बैठ गया और गांव में फोन कर हादसे के बारे में जानकारी दी. इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कार को ट्रैक्टर की मदद से पानी से बाहर निकाला गया।