रोटरी क्लब देहरादून के द्वारा पिछले वर्ष किए गए सामाजिक कार्यों को अनुमोदित करते हुए डिस्ट्रिक्ट 3080 के सर्वश्रेष्ठ पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।
क्लब की अध्यक्षा श्रीमती नगमा फारुख ने बताया कि रोटरी क्लब देहरादून के 81 वर्ष के इतिहास में पहली बार हमारे क्लब को डॉ सोमदत्त रनिंग ट्रॉफी प्राप्त होने का सम्मान प्राप्त हुआ है। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3080 में उत्तर भारत के छह राज्यों का बड़ा भूभाग सम्मलित है। उन्होंने इसके लिए क्लब सेक्रेटरी पेट्रिशिया हिल्टन और अपनी टीम और क्लब के अन्य सदस्यों को धन्यवाद और आभार जताया।
इस के साथ ही क्लब को जोन का सर्वश्रेष्ठ प्रोजेक्ट, प्लैटिनम बेस्ट प्रेसिडेंट, डायमंड बेस्ट सेक्रेटरी, स्वीट्स फॉर जवान, बेस्ट डिस्ट्रिक्ट इवेंट डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस, कोरोना वारियर आदि की श्रेणी में अध्यक्षा नगमा फारुख, सेक्रेटरी पेट्रिशिया हिल्टन, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डेविड हिल्टन, पूर्व अध्यक्ष डॉ0 एस फारुख, पूर्व अध्यक्ष डॉ अनुज सिंह एवं पूर्व अध्यक्ष आरके बख्शी को भी पुरस्कृत किया गया। राजपुर रोड स्थित मधुबन होटल में कोविड-19 गाइडलाईन का पालन करते हुए आयोजित कार्यक्रम मे वर्तमान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अजय मदान नें एक कार्यक्रम मे यह ट्रॉफी प्रदान की।