लोकसेवा आयोग ने विभिन्न पदों पर निकाली भर्ती, 19 जून तक करें आवेदन

114

देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। ये भर्ती मानचित्रकार प्रारूप कार के पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। इन पदों पर इच्छुक उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर 19 जून तक आवेदन कर सकते है।

अधिसूचना के तहत आयोग ने विभिन्न विभागो के कुल 64 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। आयोग द्वारा विभिन्न विभागों ( वन विभाग, शहरी विकास विभाग, कृषि विभाग, लघु सिंचाई विभाग एवं संस्कृति विभाग ) के अंतर्गत रिक्त पदों को भरा जा रहा है।

शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा
ड्राफ्ट्समैन सहित अन्य पदों के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में ड्राफ्टमैनशिप या डिप्लोमा का प्रमाण पत्र होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया ,आवेदन शुल्क और सैलरी
भर्ती अधिसूचना में उल्लेखित पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा। ड्राफ्ट्समैन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पे स्केल लेवल 6 (35,400-1,12,400 रुपए) दिया जाएगा। इस भर्ती के लिए किसी भी प्रकार का कोई आवेदन/परीक्षा शुल्क नहीं है।

ऐसे करें आवेदन
पहले आप आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.net.in पर जाएं।
फिर हेम पेज पर ड्राफ्ट्समैन भर्ती 2023 आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद विवरण भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
आवेदन शुल्क हो तो भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
अंत में फॉर्म का एक प्रिंटआउट ले लें।

नोट- अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार भर्ती अधिसूचना या आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।