वन अनुसंधान केन्द्र देहरादून में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

0
317

देहरादून। वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पर्यावरण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उददेश्य से पारिस्थितिकी संरक्षण पर विश्वविद्यालय, कॉलेज तथा जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों के लिए लघुकथा, कविता, निबंध तथा प्रस्तुतिकरण पर आयोजित प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए गए। साथ ही संस्थान में पर्यावरण सूचना तंत्र के द्वारा स्लोगन, पोस्टर और प्रस्तुतिकरण के प्रतियोगिता के परिणाम भी घोषित किए गए। उक्त प्रतियोगिताओं में निबंध लेखन में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, पुरस्कार क्रमशः प्रणव मिश्रा, केन्द्रीय विद्यालय, प्रीतमपुरा दिल्ली, सरिता रावत, जवाहर नवोदय विद्यालय और प्रियंका यादव, केन्द्रीय विद्यालय, नई दिल्ली ( संयुक्त रूप से) तथा सहस यादव, केन्द्रीय विद्यालय रोहणी दिल्ली और नेहा मीना, के0वी0 एसपीजी द्वारिका नई को ( संयुक्त रूप से) को प्रदान किए गए।

रचनात्मक लेखन कार्य के लिए प्रथम, द्वितीय, तृतीय, पुरस्कार क्रमशः गौरव नेगी, तकनीशियन, एफआरआई, देहरादून, रौनक यादव, पीएचडी स्कॉलर, एफआरआई सम विश्वविद्यालय एवं भारती सिंह, डीबीएस पीजी कौॅलेज, देहरादून को दिए गए। पर्यावरण क्वीज में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, पुरस्कार क्रमशः केशव नाग, रजत शर्मा और विविक चौहान को दिया गया।

पर्यावरण सूचना तंत्र द्वारा आयोजन सलोगन प्रतियोगिता के लिए उत्तम सलोगन के लिए प्रथम, द्वितीय, तृतीय, पुरस्कार क्रमशः वेदांश नेगी, एसजीआरआर पब्लिक स्कूल, दीक्षा उनियाल, जिससमेरी, और सृष्टि, के0वी0 आईएमए को पुरस्कार मिला। विश्वविद्यालय की प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, पुरस्कार क्रमशः साक्षी यादव, अम्बिका और तबस्सुम अंसारी, एफ आर आई सम विश्वविद्यालय को प्राप्त हुए।

विद्यालय स्तर की चित्रकला प्रतियोगता के लिए प्रथम, द्वितीय, तृतीय, पुरस्कार क्रमशः श्रुति पाटिल, एसजेसीएस मैसूर कर्नाटर, अभिषेक राजपुर, लखनऊ पब्लिक स्कूल एवं दिव्या उनियाल, जीसस मेरी को दिए गए। विश्वविद्यालय स्तर में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, पुरस्कार क्रमशः गरिमा कुमारी, एफआरआई विश्वविद्यालय, शशांक कुमार बीबीएम, कोयलांचल विश्वविद्यालय, धनवाद एवं साक्षी यादव, एफआरआई, विश्वविद्यालय को प्रदान किए गए।

संबोधन प्रतियोगता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, पुरस्कार क्रमशः जीनब जिस्तु , एल सी स्कूल शिमला, आकांक्षा नेगी, डीएवी, न्यू शिमला और दृष्टि चिलाना, जयशीस पब्लिक स्कूल, (संयुक्त रूप से) रुद्रपुर पब्लिक स्कूल को मिला।

इस अवसर पर परिषद के महानिदेशक अरुण सिंह रावत ने सभी विजेताओं को बधाई दी और उन्होंने सभी को पर्यावरण संरक्ष्पण के प्रति अपनी उत्तरदायित्व निभाने की अपील भी की। इस अवसर पर दीपक मिश्रा, प्रभाग प्रमुख, विस्तार प्रभाग ने सभी प्रतिभागितयों को स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा के बार में बताया। इस अवसर पर विस्तार प्रभाग के प्रमुख, दीपक मिश्रा, वन पारिस्थितिकी एवं जलवायु परिवर्तन के प्रभाग प्रमुख एन. बाला, दोनों प्रभागों की टीम के वैज्ञानिक डा0 चरण सिंह, डा0 विजेन्द पवांर, डा0 देवेन्द्र कुमार, डा0 तारा चंद, रामबीर सिंह, डा0 परमानंद कुमार, मोहित, हसन आदि ने अपना सहयोग दिया। इस आवसर पर उप वन संरक्षक सुशांत कुमखर भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here