विधायक की धमकी से त्रस्त वकील ने की आत्महत्या, हंगामे के बाद विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

348

मेरठ। गंगा नगर क्षेत्र में विधायक की धमकियों से त्रस्त होकर एक वकील ने खुदकुशी कर ली। घटना के बाद गुस्साए वकीलों ने कई घंटों तक मवाना रोड पर जाम लगाकर जमकर हंगामा किया। जिसके बाद पुलिस ने विधायक सहित कई के खिलाफ वकील को खुदकुशी के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है।

दरअसल, इशापुरम निवासी ओमकार तोमर मेरठ कचहरी में प्रैक्टिस करते थे। इसी के साथ वह वकीलों के संगठन में पदाधिकारी भी थे। ओमकार के बेटे लव का खतौली निवासी अपनी पत्नी स्वाति से विवाद चल रहा था। ओमकार के बेटे दिव्येश का आरोप है कि इस मामले में हस्तिनापुर से भाजपा विधायक दिनेश खटीक सहित अन्य कई लोग उसके पिता पर समझौते का दबाव बना रहे थे। समझौता करने की एवज में उसके पिता से 15 लाख की डिमांड की जा रही थी। आरोप है कि भाजपा विधायक के गुर्गे लगातार ओमकार तोमर को धमकियां दे रहे थे। जिससे तंग आकर शनिवार की सुबह ओमकार तोमर ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक वकील ने सुसाइड नोट में अपनी मौत के लिए भाजपा विधायक दिनेश खटीक सहित अपने बेटे के ससुराल वालों को जिम्मेदार ठहराया।

घटना के बाद गुस्साए वकीलों ने सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए मवाना रोड पर जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। जिले के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे, मगर वकील भाजपा विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे। जिसके बाद देर शाम भाजपा विधायक दिनेश खटीक सहित एक दर्जन से अधिक व्यक्तियों पर ओमकार तोमर को खुदकुशी के लिए मजबूर करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। उधर वकीलों ने आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।