सहारनपुर : त्यौहारों के मद्देनजर SSP ने बड़ी संख्या में उपनिरीक्षकों को थाना चौकी में तैनात किया

225

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ0 विपिन ताड़ा ने आगामी त्यौहारों पर यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के लिए देर रात पुलिस लाईन से 40 उपनिरीक्षकों को विभिन्न थानों में तैनात किया है।एसएसपी द्वारा पुलिस लाईन से मदन पाल सिंह, जसवीर सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, सोहन लाल सिंह को कोतवाली देहात, इन्द्रपाल गिरी, मुनेश त्यागी, रामसेवक, सूरज पाल सिंह को थाना गंगोह एवं शीश कंवर राणा को वरिष्ठ उपनिरीक्षक गंगोह बनाया गया।

देशपाल सिंह राजकुमार थाना रामपुर मनिहारान, गौरव चौहान भयराज सिंह,अतेन्द्र एवम दीपक को थाना सदर बाजार, सुशील कुमार सिंह, शौकिन खान, ज्ञानेंद्र रामकुमार, शेषपाल सिंह को थाना देवबंद, रामशंकर निर्मला मसीह, गुलाब तिवारी एवं गंगा प्रशाद को थाना बेहट, इस्माईल खां, धीरज तोमर, सुबोध एवं इन्द्रजीत सिंह को थाना बिहारीगढ़, जय प्रकाश, मुन्फैत अली को थाना गागलहेडी, सुरेन्द्र सिंह, सतेन्द्र पाल सिंह नेत्रपाल सिंह को थाना नागल, आदित्यवीर सिंह, इन्द्रसैन एवं सुनील कुमार को थाना जनकपुरी तथा खूब सिंह,नरेश शर्मा एवं नन्दकिशोर शर्मा को थाना कुतुबशेर में तैनाती दी गई।