सी.सी.डी. ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बच्चियों संग मनाया नववर्ष

299

अस्तित्व टाइम्स

देहरादून। क्रिकेट क्लब आफ़ देहरादून ( सी०सी०डी०) ने नया साल राजपुर रोड स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बच्चियों के साथ केक काटकर मनाया।

इस अवसर पर सी०सी०डी० के सचिव ड़ा० जितेन्द्र सचान ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं। ऐसे में देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा का विशेष तौर पर ध्यान रखना चाहिए। सचान ने बताया कि सी०सी०डी० ने बच्चियों में क्रिकेट के प्रोत्साहन के लिए ज़रूरतमंद लड़कियों को क्रिकेट की निशुल्क कोचिंग की भी व्यवस्था की है।

इस अवसर पर सी०सी०डी० की कोषाध्यक्षा श्रीमती रुचि सचान ने बच्चियों को विभिन्न प्रकार के खेल खिलवाए तथा विजेता बच्चियों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किये। उन्होने बच्चियों को हाइजीन के प्रति जागरुक करते हुए सेनेटरी नेपकिन के प्रयोग की सलाह दी और सेनेटरी नेपकिन का निशुल्क वितरण भी किया और बच्चों को कापी, पेन्सिल और पेन का भी वितरण किया गया।

इस अवसर पर केका कोहली, नुपूर अग्रवाल, रजनी नैनवाल,पूनम, शालिनी, सुनीता, अनुराधा, सीमा, सोनल, प्रतिमा, ममता, गुरमीत और पंकज तिवारी ने अपना सहयोग प्रदान किया।