स्नातक मतदाताओं को 01 दिसम्बर को मिलेगा विशेष आकस्मिक अवकाश

325

सहारनपुर । जिला निर्वाचन अधिकारी/सहायक रिटर्निंग आफिसर, मेरठ खण्ड स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र, अखिलेश सिंह ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार उत्तर प्रदेश विधान परिषद के मेरठ खण्ड स्नातक व मेरठ खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के द्विवार्षिक निर्वाचन-2020 के लिए जनपद में 01 दिसम्बर 2020 को मतदान होगा। मताधिकार के प्रयोग करने के लिए ऐसे मतदाताओ को 01 दिसम्बर 2020 को विशेष आकस्मिक अवकाश दिया जायेगा।

अखिलेश सिंह ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में सामान्य प्रशासन विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार उत्तर प्रदेश विधान परिषद के मेरठ खण्ड स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में मतदान करने हेतु उत्तर प्रदेश राज्य के सभी कर्मचारी जो विश्वविद्यालय स्नातक हैं और जो स्नातक तथा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से होने वाले राज्य विधान परिषद के निर्वाचनों हेतु बोनाफाइड मतदाता हैं उनको मताधिकार के प्रयोग हेतु मतदान दिवस 01 दिसम्बर 2020 को विशेष आकस्मिक अवकाश अनुमन्य किया जायेगा।