हरिद्वार महाकुंभ से लौटे महामंडलेश्वर की कोरोना वायरस से मौत

355

कोरोना संक्रमण के चलते नरसिंहपुर मंदिर के प्रमुख स्वामी श्याम देवाचार्य महाराज की मौत

मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित नरसिंहपुर मंदिर के प्रमुख महामंडलेश्वर जगतगुरु स्वामी श्याम देवाचार्य महाराज की शुक्रवार को कोरोना से मौत हो गई. वे हाल ही में कुंभ स्नान कर लौटे थे।

देशभर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है. कई राज्यों में दोबारा लॉकडाउन लगाने की स्थिति पैदा हो गई है. इस बीच मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित नरसिंहपुर मंदिर के प्रमुख महामंडलेश्वर जगतगुरु स्वामी श्याम देवाचार्य महाराज की कोरोना की वजह से मौत हो गई है. वे हाल ही में कुंभ स्नान कर लौटे थे।

बताया जा रहा है कुंभ स्नान कर जबलपुर लौटने के बाद उनकी सेहत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. स्वामी श्याम देवाचार्य महाराज की मौत से संत समाज के लिए भारी क्षति मानी जा रही है।