वरिष्ठ पत्रकार के साथ अभद्रता करने वाले दरोगा को किया गया ससपेंड

0
162

उत्तराखंड पत्रकार यूनियन ने डीजीपी से मिलकर की थी दरोगा के निलंबन की मांग

एसएसपी देहरादून को सौंपी जांच, दुर्गम क्षेत्र में भेजा जा सकता है दरोगा को

देहरादून। दशहरा पर्व पर परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकार व उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के सदस्य ओमप्रकाश सती से अभद्र व्यवहार करने वाले दरोगा हर्ष अरोड़ा को तत्काल निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार ने एसएसपी देहरादून अजय सिंह को 3 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के एक प्रतिनिधमंडल ने यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र कंडारी के नेतृत्व में डीजीपी अशोक कुमार से मुलाक़ात कर वरिष्ठ पत्रकार साथी ओम प्रकाश सती के साथ दरोगा हर्ष अरोड़ा द्वारा की गई अभद्रता का तीखा विरोध किया। यूनियन का कहना था कि दरोगा का ये कृत्य समूची पत्रकार विरादरी के साथ अभद्रता है जिसे माफ़ नहीं किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि सिर्फ लाइन हाजिर करने से दरोगा हर्ष अरोड़ा का दोष कम नहीं हो जाता। यूनियन ने मांग की कि दोषी दरोगा को तत्काल निलंबित कर दुर्गम क्षेत्र में भेजा जाय। डीजीपी ने कहा कि वास्तव में घटना अति निदनीय और अशोभनीय है। अभद्रता करने वाले दरोगा के खिलाफ सख्त करवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here