BSF के रिटायर्ड जवान ने की बीटेक के छात्र की हत्या, प्रेम प्रसंग से जुड़ा है मामला

78

गाजियाबाद में एक पिता ने अपनी बेटी के प्रेमी की गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी पिता बीेएसएफ से रिटायर्ड जवान है और मृतक इंजीनियरिंग का छात्र था. पुलिस ने बताया कि रिटायर्ड जवान कथित तौर पर अपनी बेटी के इस रिश्ते के खिलाफ था

नई दिल्ली। गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके में बीएसएफ के एक रिटायर्ड जवान ने बीटेक के एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक छात्र आरोपी की बेटी का बॉयफ्रेंड था. पुलिस ने बताया कि आरोपी और मृतक छात्र के बीच शनिवार रात को बहस हुई थी, जिसके बाद उसने बीटेक छात्र की हत्या कर दी।

डीसीपी (ग्रामीण) विवेक चंद्र यादव ने बताया कि बीटेक छात्र विपुल की तड़के करीब साढ़े तीन बजे क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके के एक फ्लैट में गोली मारकर हत्या कर दी गई. आरोपी राजेश कुमार सिंह सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) से रिटायर्ड है और वर्तमान में एक निजी सुरक्षा कंपनी के लिए काम कर रहा है।

आधी रात में बहस के बाद मार दी पांच गोलियां
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, अधिकारी ने बताया कि मृतक छात्र कथित तौर पर आरोपी की बेटी के साथ रिलेशनशिप में था. उन्होंने कहा, “आरोपी रात में फ्लैट पर पहुंचा और विपुल के साथ उसकी बहस हुई जिसके बाद युवती के पिता ने विपुल को पांच गोलियां मार दीं.”