Wi-Fi नही अब Li-Fi से चलेगा इंटरनेट, Airtel और Jio बहुत जल्द ला रही हैं नई तकनीक

317

इंटरनेट के लिए WiFi कनेक्शन बहुत जल्द पुराना हो जायेगा. आने वाले समय में इंटरनेट कनेक्शन के लिए Li-Fi टेक्नोलॉजी आने वाली है. इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि Li-Fi मौजूदा WiFi इंटरनेट स्पीड से 20 गुना ज्यादा तेज होगी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक गूगल द्वारा भारत में Project X के तहत Li-Fi टेक्नोलॉजी का आंध्र प्रदेश में सफल परीक्षण हो चुका है. टेक दिग्गज Google इस नई Li-Fi टेक्नोलॉजी को भारत में लॉन्च करने के लिए Airtel और Reliance Jio से बातचीत कर रही है. ET की खबर के मुताबिक बहुत जल्द Airtel और Reliance Jio पूरे देश में इस तकनीक को लागू करने का काम शुरू कर सकती हैं।

Li-Fi एक नई टेक्नोलॉजी है. इसमें इंटरनेट डेटा को फाइबर या सेटेलाइट की बजाए लाइट बीम्स की मदद से ट्रांसफर किया जाता है. लाइट बीम्स एक जगह से दूसरी जगह बिना किसी वायर या कनेक्शन के डेटा ट्रांसफर करते हैं. ये सुदूर इलाकों में इंटरनेट सेवा बहाल करने में कारगर है. Project X के तहत Li-Fi से इंटरनेट स्पीड 20 गीगाबाइट्स तक बढ़ जाती है. बताते चलें के मौजूदा इंटरनेट स्पीड 1 गीगाबाइट्स तक ही सीमित है।