वेलमेड हॉस्पिटल में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 140 लोगों ने कराई जांच

341

देहरादून। वेलमेड हैल्थकेयर सोसायटी द्वारा वेलमेड हॉस्पिटल में रविवार को एक नि:शुल्क स्वास्थय जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें हड्डी व जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. उमर खुर्शीद, जनरल फिजिशियन डॉ. स्मिता बोहरा व फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. अनामिका घिल्डियाल ने नि:शुल्क परामर्श दिया। शिविर में 140 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई।


इस मौके पर डॉक्टर उमर खुर्शीद व डॉक्टर स्मिता बोहरा ने लोगों को सेहत के प्रति जागरुक भी किया। डॉ. स्मिता ने डायबिटीज, हाई ब्लड़ प्रेशर, थायराइड़ आदि सामान्य बीमारियों के बारे में लोगों को बताया व इन बीमारियों से कैसे बचा जा सकता है, इसके लिए भी टिप्स दिए। डॉ. उमर ने भी लोगों को आर्थराइटिस (गठिया) जोड़ दर्द और हड्डियों से जुड़ी बीमारियों के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. अनामिका घिल्डियाल ने भी रोजाना कंम्प्यूटर में काम करने वाले लोगों के लिए कुछ एक्सरसाइज बताई, साथ ही उन्होंने महिलाओं को भी फिट रहने के लिए एक्सरसाइज व टिप्स बताएं।

वेलमेड हैल्थकेयर सोसायटी द्वारा स्वास्थय जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत 28 फरवरी को भी नि:शुल्क कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसमें नाड़ी व मस्तिष्क रोग विभाग (न्यूरो) व श्वास व छाती रोग विभाग में नि:शुल्क डॉक्टर परामर्श दिया जाएगा।

इस मौके पर डॉ. चेतन शर्मा, डॉ. ईशान शर्मा, महेश पांडे, सौरभ शर्मा, सुनील कुकरेती, विशाल सेठी, अजय सिंह नेगी, राजेन्द्र पुनेठा, श्रीमती पुष्पा रावत, साक्षी कोठियाल आदि मौजूद रहे।