इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान

0
261

भारतीय महिला क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरे के ऐलान हो गया है। ऑल इंडिया सीनियर वुमन्स सलेक्शन कमेटी ने शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट, तीन वनडे और तीव टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया। शेफाली वर्मा को पहली बार भारतीय महिला वनडे टीम में जगह मिली है। टेस्ट और वनडे टीम की कप्तानी मिताली राज को सौंपी गई है। वहीं टी20 में हरमनप्रीत कौर टीम की अगुवाई करेंगे।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम 16 जून से लेकर 19 जून तक इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलेगी। वहीं तीन मैचों की वनडे सीरीज की बात करें तो ये 27 जून से शुरू होगी। 3 जुलाई को तीसरा और आखिरी वनडे मैच खेला जाएगा। 9 जुलाई से भारतीय महिला टीम इंग्लैंड के साथ टी20 सीरीज खेलेगी। इसका आखिरी मुकाबला 15 जुलाई को होगा। महिला क्रिकेट टीम का नया कोच रमेश पवार को बनाया गया है। गुरुवार को उनके कोच बनने का ऐलान हुआ।

टेस्ट और वनडे टीम मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत (उपकप्तान), पूनम राउत, प्रिया पुनिया, दीप्ति शर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, स्नेह राणा, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), इंद्राणी रॉय
(विकेटकीपर), झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव।

T20 टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, ऋचा घोष, हरलीन देओल, स्नेह राणा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), इंद्राणी रॉय (विकेटकीपर), शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव, सिमरन दिल बहादुर।

जितेन्द्र सचान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here