कांग्रेस प्रत्याशी जाहिद अंसारी को मिल रहा भारी जनसमर्थन

15

देहरादून। नगर निगम देहरादून के माजरा वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी जाहिद अंसारी को वार्डवासियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। जाहिद अंसारी का कहना है कि उन्होंने हमेशा वार्ड वासियों की मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा है। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रही महिलाओं की पेंशन, राशन कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड विशेष रूप से बनवाए गए हैं।

जाहिद अंसारी ने कहा कि जन समस्याओं के निराकरण के लिए प्रमुखता से काम किया जाता है। कांग्रेस पार्टी विकास की पक्षधर है। नगर निगम में कांग्रेस का बोर्ड बनने के बाद वार्ड वासियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने समस्त मतदाताओं से गुजारिश करते हुए कहा कि इस बार वार्डवासी किसी बहकावे में नहीं आए और कांग्रेस पार्टी के लिए मतदान करें यही वक्त की जरुरत है। उन्होने कहा कि वह पिछले छह साल के दौरान वार्ड वासियों के सुख-दुख में हमेशा ही साथ खड़े रहे है। क्षेत्र में लोगो से मिलकर नशे के प्रति भी उनके द्वारा जागरूकता की जा रही है। उन्होंने कहा कि जीतने के बाद बालक बालिकाओं की शिक्षा को लेकर भी जागरूकता अभियान वार्ड में चलाए जाएंगे।