देहरादून। कुंभ मेले को लेकर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा ले गए तमाम फैसलों से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहमत नहीं दिख रहे हैं!
इन फैसलों को कोरोना से जोड़कर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चिंता जताने के साथ सरकार कोई जोखिम नही लेने की नसीहत तीरथ सिंह रावत को दी है!
कुंभ आयोजन को लेकर पूर्व में त्रिवेंद्र सरकार ने कोविड-19 के दृष्ठिगत सख्त नियम बनाएं थे जिससे संतो के साथ कारोबारी वर्ग भी नाराज हो गया था। मुख्यमंत्री बनते ही तीरथ ने दो टूक शब्दों में पहले शाही स्नान में श्रद्धालुओं पर लगी तमाम पाबंदियों को हटाने के निर्देश दिए!
सोमवार को तीरथ सिंह रावत ने मेला प्रशासन को संतो को जमीन आवंटन व पंडाल लगाने का भी आदेश भी दे दिया। उन्होंने कहा कि जब पेशवाई देखने कोई नहीं आएगा पंडाल नहीं लगेंगे तो किस बात का कुंभ हुआ।