जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर से जम्मू शिफ्ट हुई

304

जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर है, लेकिन सर्दियों के मौसम में सूबे की राजधानी जम्मू स्थानांतरित की जाती है. सर्दियां शुरू होते ही जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर से जम्मू शिफ्ट कर दी गई है. 9 अक्टूबर से सूबे के प्रशासनिक अमले से जुड़े अधिकारी शीतकालीन राजधानी जम्मू से कामकाज शुरू कर देंगे. जम्मू कश्मीर की प्रशासनिक व्यवस्था का जिम्मा अगले छह महीने तक अधिकारी जम्मू से ही संभालेंगे।