देहरादून की नामी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र का पंखे से लटका मिला शव

351

देहरादून की यूपीईएस यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र की कमरे में पंखे से लटकी लाश मिलने से मचा हडकंप

देहरादून। राजधानी देहरादून में एक छात्र द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक छात्र राजधानी देहरादून की नामी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करता था। छात्र का शव उसके कमरे में चादर के फंदे से पंखे पर लटका मिला। मामले की सूचना पीजी के मालिक ने पुलिस को दी, इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लाश को नीचे उतारा और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।

जानकारी के अनुसार, आज शुक्रवार को दोपहर थाना प्रेमनगर पर 112 के माध्यम से विक्रांत शर्मा पुत्र अरुण कुमार शर्मा (निवासी रिलैक्सो पीजी ग्राम पौंधा थाना प्रेम नगर देहरादून) ने सूचना दी कि, उनके पीजी में यूपीइएस यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र शुभम प्रदीप्त पुत्र पंकज कुमार गुप्ता उम्र 22 वर्ष (निवासी फ्लैट नंबर 1931 सिंडिकेट कॉलोनी उलियन कदमा थाना कदमा जिला पूर्वी सिंह भूमि झारखंड हाल निवास रिलैक्सो पीजी पौधा थाना प्रेम नगर) ने कमरे के अंदर पंखे से चादर का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव के पंचायतनामा की कारवाई कर पोस्टमार्टम के लिए कोरोनेसन अस्पताल भेजा। पुलिस ने छात्र द्वारा फांसी लगाने के संबंध में जांच शुरू कर दी है।