पंजाब सरकार का 1,68,015 रूपये का बजट पास, मातृ शक्ति को फ्री यात्रा की सौगात

253

चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने सोमवार को वर्ष 2021-22 का बजट पेश करते हुए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने राज्य की सरकारी बसों में महिलाओं के लिए यात्रा फ्री कर दी है। अब महिलाओं को पंजाब सरकार की सरकारी बसों में कहीं भी जाने-आने के लिए कोई किराया नहीं देना पड़ेगा। पंजाब विधानसभा में पास होने वाले एक प्रस्ताव को लेकर महिलाओं में खुशी है। इसके अलावा सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए भी बस यात्रा फ्री कर दी गई है।

सोमवार को पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने 2021-22 के लिए राज्य का 1,68,015 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। पंजाब सरकार 2021-22 में राज्य के 1.13 लाख किसानों का 1,186 करोड़ रुपये और भूमिहीन किसानों का 526 करोड़ रुपये का कृषि ऋण माफ करने का भी ऐलान किया।

बुजुर्गों की पेंशन की गई दोगुनी
मनप्रीत बादल ने बुजुर्ग पेंशन को 750 रुपये से बढ़ाकर 1,500 रुपये प्रति माह और शगुन योजना के तहत अनुदान 51,000 रुपये करने का प्रस्ताव किया। वहीं आशीर्वाद स्कीम को 21000 रुपये से बढ़ा कर 51000 रुपये किया गया।

सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा छठा वेतन
पंजाब सरकार ने अपने बजट में सरकारी कर्मचारियों का भी ख्याल रखा और उन्हें भी तोहफा दिया है। वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि सरकारी कर्मचारियों को छठा वेतन आयोग 1 जुलाई 2021 से मिलेगा।

कपूरथला में बनेगा आंबडेकर की याद में म्यूजियम
वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि बाबा साहब भीम राव आंबडेकर की याद में भारत का दूसरा सबसे बड़ा म्यूजियम पंजाब में बनाया जाएगा। यह म्यूजियम कपूरथला जिले में 27 एकड़ एरिया में बनाया जाएगा। सरकार ने इस म्यूजियम के लिए सौ करोड़ रुपये का प्रस्ताव पास किया।

गरीबों की पेंशन की गई दोगुनी छात्राओं को कॉलेज की सौगात
पंजाब सरकार की ओर से गरीबों को दी जाने वाली पेंशन भी 1 जुलाई 2021 से दोगुनी दी जाएगी। पहले यह पेंशन 750 रुपये प्रति महीने दी जाती थी जो अब 1500 रुपये मासिक कर दी गई है। मलेरकोटला में छात्राओं के लिए नया कॉलेज बनेगा।

पुरस्कारों की राशि बढ़ाई गई
पंजाब सरकार ने हेल्थ सेक्टर के लिए 3882 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। वहीं मुख्यमंत्री कैंसर राहत कोष के लिए 150 करोड़ रुपये दिए गए। सरकार ने शिरोमणि पुरस्कार की 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये की है। वहीं पंजाब साहित्य रत्न पुरस्कार की रकम भी बढ़ाकर 10 लाख से 20 लाख की गई है।