नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस फिर से बेकाबू होने लगा है। जिस तरह से अब विभिन्न आयोजनों के नाम पर भीड़ जुट रही है, उससे आने वाले दिन और अधिक खतरनाक साबित हो सकते हैं।
देशभर में कोरोना वायरस फिर से बेकाबू होने लगा है। जिस तरह से अब विभिन्न आयोजनों के नाम पर भीड़ जुट रही है, उससे आने वाले दिन और अधिक खतरनाक साबित हो सकते हैं। यदि समय पर नहीं चेते तो स्थिति गंभीर हो सकती है। भारत में कोरना संक्रमण के केसों में पिछले 24 घंटों की तुलना में 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस संक्रमण के कुल 47,262 नए मामले सामने आए हैं। जो पिछले साल नवंबर के बाद रोजाना केसों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। 7 नवंबर, 2020 को 50,356 नए मरीज मिले थे।
बुधवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,17,34,058 हो गई है। इसके अलावा, पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 275 मरीजों की मौत भी दर्ज हुई है। अब देश में कुल मौतों का आंकड़ा 1,60,441 हो गया है। पिछले 24 घंटे में 23,907 संक्रमित लोग ठीक भी हुए हैं। ठीक होने वालों का कुल आंकड़ा 1,12,05,160 हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में अब तक 5,08,41,286 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
उत्तराखंड में मंगलवार को 94 संक्रमित मिले। 52 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव केस बढ़कर 930 हो गए हैं। उत्तराखंड में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 98646 हो गई है। इनमें से 94585 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, 1706 की मौत हो चुकी है। देहरादून जिले में 47 और हरिद्वार में बीस संक्रमित मिले।