बाढ़ पीडितों से मिलकर लौट रहे भाजपा विधायक और ग्रामीणों के बीच जमकर नोकझोंक

336

देहरादून। उत्तराखंड में जहां बारिश और भूस्खलन, बाढ़ ने तबाही मचाई है जिसमें अभी तक पांच दर्जन लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं सितारगंज से बड़ी खबर सामने आयी है यहां बाढ़ पीड़ितों से मिलकर लौट रहे क्षेत्रीय विधायक सौरभ बहुगुणा को ग्रमीणों के गुस्से का सामना करना पड़ा।

विधायक के गनर से हुई जमकर धक्कामुक्की

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विधायक बहुगुणा को गोठा गांव में राजस्व ग्राम घोषित करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे ग्रामीणों ने रोक लिया। एक ग्रामीण वाहन के आगे जमीन पर लेट गया। इस पर विधायक के गनर ने ग्रामीणों को वाहन के सामने से हटाने की कोशिश की तो भीड़ ने विधायक के गनर के साथ जमकर धक्का मुक्की की। मामले में 6 नामजद समेत 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। घायल गनर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।