13 वर्षीय बेटी से सामूहिक दुष्कर्म कराने वाली आरोपी भाजपा नेत्री और उसका प्रेमी गिरफ्तार

55

बच्ची से दुष्कर्म मामले में पुलिस ने भाजपा नेत्री के प्रेमी को भी किया गिरफ्तार।

भाजपा नेत्री ने प्रेमी संग मिलकर अपनी ही बेटी का करवाया था सामूहिक दुष्कर्म, नाबालिग बेटी को डरा धमकाकर ले गई थी आगरा, वृन्दावन, प्रेमी व उसके दोस्त से करवाया था दुष्कर्म

देहरादून। हरिद्वार जिले में भाजपा नेत्री द्वारा अपनी 13 वर्षीय नाबालिग़ बेटी के साथ अपने प्रेमी द्वारा कराए गए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में आरोपी महिला के बाद उसके प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक कोतवाली रानीपुर पर वादी सचिन कुमार निवासी फ्रेण्ड्स कालोनी रानीपुर ने तहरीर दी कि उनकी नाबालिग पुत्री उम्र करीब 13 वर्ष को उसकी माँ घुमाने के बहाने जनवरी 2025 मे अपने दोस्त सुमित पटवाल व शुभम के साथ गाडी मे BHEL स्टेडियम की तरफ लेकर गयी जहाँ पर उनकी पत्नी की सहमति पर उसके दोस्तो ने शराब पीकर जबरदस्ती डरा धमकाकर बच्ची के साथ गलत काम करवाया। उसके बाद डरा धमकाकर आगरा व वृंदावन व हरिद्वार स्थित होटल में भी सामूहिक दुष्कर्म करवाया और धमकी भी दी कि यह बात किसी को बताई तो बच्ची और उसके पिता कि जान से मार देंगे। शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ कोतवाली रानीपुर में मु0अ0सं0 245/25 धारा 70(2), 351(3), 3(5) BNS व 3(क)/4(2), 5(l)/6, 16/17 पोक्सो अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।

बच्ची से जुड़े इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पीडिता का मेडिकल करवाया गया तथा आरोपियों की तलाश में छापेमारी करते हुए आरोपी महिला व उसके प्रेमी सुमित पटवाल को होटल युग रेजीडेंसी शिव मूर्ति चौक से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गईl

विवरण आरोपित
1- महिला पत्नी सचिन कुमार निवासी 35 फ्रेण्ड्स कालोनी पीएससी पेट्रोल पम्प के पास कोतवाली रानीपुर हरिद्वार उम्र 37 वर्ष

2- सुमित पटवाल पुत्र राजपाल सिंह निवासी न्यू कैनाल कालोनी बहादराबाद थाना बहादराबाद हरिद्वार उम्र 33 वर्ष

 

देहरादून। धर्मनगरी हरिद्वार से एक शर्मनाक मामला सामने आया है जहां भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष पर अपनी ही 13 साल की बेटी का यौन शोषण करने का आरोप लगा है। आरोप है कि भाजपा नेत्री ने अपने ब्वायफ्रेंड से खुद की मौजूदगी में बेटी का यौन शोषण कराया। पुलिस के अनुसार कई बार बच्ची का यौन शोषण हुआ। पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद आरोपी भाजपा नेत्री को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार भाजपा नेत्री का अपने पति से विवाद चल रहा है और दोनों अलग अलग रहते हैं। एक माह पहले बच्ची अपने पिता के पास रहने आई थी। बच्ची को गुमसुम देखकर पिता के पूछने पर उसने सारी आपबीती बता दी। इसके बाद पिता ने पुलिस से संपर्क किया और पुलिस ने बच्ची के बयान दर्ज करने के बाद आरोपी भाजपा नेत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

कौन है भाजपा नेत्री का ब्वायफ्रेंड

वहीं बताया जा रहा है कि भाजपा नेत्री का ब्वायफ्रेंड सुमन नगर का रहने वाला है और उसने कई बार बच्ची का यौन शोषण कराया। पुलिस भाजपा नेत्री के ब्वायफ्रेंड की तलाश कर रही है। रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं महिला के दोस्त व अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।