माला देवी ने राम मन्दिर निर्माण के लिए किया 21हज़ार रूपये का सहयोग

303

देहरादून। श्री राम मंदिर निर्माण के लिए आज वार्ड नंबर 45 नई बस्ती गांधी ग्राम में एक वृद्ध महिला श्रीमती माला देवी ने ₹21000 का योगदान भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट को चेक के रूप में प्रदान किया।

सीताराम भट्ट ने चेक प्राप्त करते हुए कहा कि जो मंदिर अयोध्या में बन रहा है वह मंदिर भारत के लिए आस्था का प्रतीक बन गया है। लोग स्वेच्छा से कुछ ना कुछ धनराशि राम मंदिर के नाम पर दे रहे हैं उसमें अमीर गरीब कोई नहीं दिखा जा रहा है जिसका जैसा सहयोग है वह अपनी सामर्थ्य अनुसार इस राम मंदिर में सहयोग कर रहा है।

इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के महानगर कोषाध्यक्ष लच्छू गुप्ता, और वार्ड के सक्रिय कार्यकर्ता संजीव जग्गी, चेतन जग्गी भी उपस्थित रहे।