मुख्यमंत्री अचानक पहुंचे सिनर्जी अस्पताल, जांची कोविड-19 से संबंधित व्यवस्थाएं

323

देहरादून। कोरोनावायरस को फैलने से रोकने को लेकर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पूरी तरह सजग नजर आ रहे हैं हैं। सरकारी के साथ ही प्राइवेट सिस्टम को सही करने में जुटे सीएम ने अब धरातल पर उतर कर व्यवस्थाओं को चेक शुरू कर दिया है। मंगलवार सुबह सुबह मुख्यमंत्री अचानक कैनाल रोड स्थित सिनर्जी हॉस्पिटल पहुंच गये और वहां पर कोरोना सम्बंधित व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया।

सबसे पहले मुख्यमंत्री सिनर्जी अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे और वहां उन्होंने कोविड मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल के निदेशक से चर्चा की और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के फिजिशियन डॉक्टर एनएस बिष्ट भी उनके साथ मौजूद रहे।